आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले 2024 | Aadhar Card se Paise Kaise Nikale 2024

Aadhar Card se Paisa Nikale: आधार कार्ड के माध्यम से अब किसी भी बैंक से पैसा घर बैठे आसानी से निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नही है. क्योकि आज के समय में आधार कार्ड का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है. जिससे बैंको ने भी आधार कार्ड से पैसा निकलने की सुविधा प्रदान किया है.

लेकिन आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान देना होगा. जैसे आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए. इसके पश्चात ही आप अपने आधार कार्ड से पैसा निकल सकते है.

इस आर्टिकल में आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले की पूरी जानकारी उपलब्ध किया गया है. जिसे फॉलो करके आसानी से आधार कार्ड से पैसा निकला सकते है. इसके लिए आपके पास माइक्रो एटीएम होना चाहिए. यदि नही है तो किसी दुकान में भी जा सकते हैं जहाँ माइक्रो एटीएम हो.

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

आधार कार्ड से पैसे निकालने की सम्पूर्ण जानकारी दिया गया है. इस प्रक्रिया के माध्यम से बहुत ही आसानी से पैसा निकल सकते है. इसलिए यहाँ दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

  • यदि आपके पास माइक्रो एटीएम नहीं है तो किसी दुकान में जाये जहाँ माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध हो.
  • उसके बाद आपको अपना Aadhar Number माइक्रो एटीएम में दर्ज करे.
  • अब अपना अंगूठा या कोई भी ऊँगली उस मशीन में दिए गए स्कैनर के स्थान पर रखे. जिससे ऊँगली स्कैन करने के बाद Verification की प्रक्रिया पूरी हो.
  • इसके पश्चात माइक्रो एटीएम की स्क्रीन पर उन सभी बैंक का नाम तथा जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी. जिस बैंक में आपका आधार नंबर लिंक है.
  • इसके बाद आप जिस बैंक अकाउंट से पैसे निकालना चाहते हैं. उस बैंक को सेलेक्ट करें.
  • अब स्क्रीन पर Withdraw Money और Money Transfer, का आप्शन मिलेगा. अगर आपको पैसा निकालना है तो ‘Withdraw Money’ को सेलेक्ट करे, और ट्रान्सफर करना है तो Money Transfer के विकल्प को करे.
  • अब आपको कितना पैसा निकालना हैं उसे दर्ज कर ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर देना है
  • यह प्रकिया पूरी होने के बाद आधार कार्ड से पैसा निकल जायेग .

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड से पैसा निकलने के लिए कौन कौन से दतावेज की जरूरत पड़ती है यहाँ हम आपको बताए है.

  • आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.
  • आपके पास अपना Original आधार कार्ड और आधार कार्ड नंबर होना चाहिए.
  • आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए Micro ATM का भी आवश्यकता होगी.
  • अपने बैंक खाते में जो भी मोबाइल नंबर लिंक कराया है, वह मोबाइल नंबर, आधार कार्ड से पैसे निकालते समय होना जरूरी है.

आधार कार्ड से पैसे निकालने वाले App

माइक्रो एटीएम के अलावे मोबाइल एप के माध्यम से पैसे निकाल सकते है. उन सभी ऐप का नाम निचे दिया गया है.

  • Paynearby
  • Paisa nikal
  • BHIM
  • CSC Digipay

माइक्रो एटीएम क्या होता है

Micro ATM, एटीएम मशीन का एक दूसरा रूप है. माइक्रो एटीएम का निर्माण National Payment Corporation Of India (NPCI) के द्वारा जारी किया गया है. यह Swipe Machine की तरह कार्य करता है. जिस प्रकार से ATM मशीन कार्य करता है, उसी प्रकार से माइक्रो एटीएम भी कार्य करता है.

माइक्रो एटीएम में fingerprint sencer लगा होता है. इसके द्वारा जुड़े बैंक की जानकारी प्राप्त कर सकते है. माइक्रो एटीएम से पैसा निकलने के साथ-साथ किसी के अकाउंट में भी पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. इसका उदेश ग्रामीण क्षेत्रो में बैंकिंग सेवाए उपलब्ध कराना है.

इसे भी पढ़े,



आधार कार्ड से पैसा निकालने से संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

आधार कार्ड से पैसा निकलने के लिए आपके पास माइक्रो एटीएम होना चाहिए. इसके बाद माइक्रो एटीएम कार्ड में अपना आधार नंबर दर्ज करे. फिर स्कैनर पर उंगली रख कर आधार वेरिफिकेशन करना है. वेरिफाई होने के बाद Withdraw Money को सिलेक्ट करना है. इस तरह से आधार कार्ड से पैसा निकाल सकते है.

Q. आधार कार्ड से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं?

आधार कार्ड से एक दिन में 50,000 रुपया निकाल सकते है.

Q. आधार कार्ड से महीने में कितने बार पैसा निकाल सकते हैं?

आधार कार्ड से पैसा निकालने के लिए प्रत्येक ग्राहक को हर महीने कम से कम 5 बार कैश निकालने की सुविधा दी जाती है.

Sharing Is Caring:

1 thought on “आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले 2024 | Aadhar Card se Paise Kaise Nikale 2024”

  1. I’m really impressed with your writing skills as well
    as with the structure in your blog. Is this a paid subject or did you customize it your self?
    Anyway stay up the excellent quality writing, it is rare to look a nice weblog like this one today.
    Beehiiv!

    Reply

Leave a Reply to Snipfeed Cancel reply